बिड़ौली। आज ग्राम बिडोली सादात कार्यालय पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार अली रज़ा उर्फ समर रज़ा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसको ज़िला अध्य्क्ष पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेदुल मुस्लेमीन शामली हाफिज इनाम के नेतृत्व में जिला
उपाध्यक्ष की सपत दिलाई गई पत्रकार अली रज़ा उर्फ समर रज़ा ने कहा कि हम मेहनत और लगन से पार्टी का सम्मान के साथ काम करेंगे व प्रचार प्रसार भी करेंगे ज़िला अध्य्क्ष शामली हाफिज इनाम ने बताया कि हम कैराना लोक सभा चुनाव में मेहनत करेंगे बताया कि हम गांव गांव घूम कर जन सम्पर्क करते है
अपनी पार्टी के सुझाव देते है हमारी पार्टी रंग लाएगी साथ में रहे भाई मोहम्मद शौकीन अल्वी ग्राम सचिव बिड़ौली सादात अकबर अली शाह नजर अली शाह इकबाल शाह परवेज शकील सलाउद्दीन आस मोहम्मद शाह आदि का सहयोग रहा। इसके बाद पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाये.
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment