गद्दी उन में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन में उमड़ी अनुयायियों की भीड़*

आपसी द्वेष छोड़ एकजुटता दिखाने से ही प्राप्त होगी सत्ता. आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी

झिंझाना. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन व गुरू रविदास आश्रम गुरू गद्दी उन के तत्वाधान में गुरु ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज का जयंती पर्व गद्दी उन जिला शामली में सत्संग के रूप में धूमधाम से मनाया गया। 
उपाध्यक्षता के रूप में संगत को निहाल करते हुए गुरू गद्दी उन व सतगुरु समनदास बेगमपुरा ध्यान योग आश्रम फर्कपुर के महंत आचार्य कंवरपाल दास ब्रह्मचारी जी ने बताया कि युवावस्था में हुक्मचंद से सतगुरु समनदास जी महाराज नाम बख्शीस करने वाले गुरु ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की 171वी जयंती पर सतगुरू समनदास जी महाराज के आशिर्वाद से सत्संग व भंडारा आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि हम सभी को आपसी द्वेष छोड़कर एक झंडे के नीचे इकट्ठा होकर एकजुता का परिचय देना चाहिए क्योंकि एकजुट होने से क्रांति व सत्ता की प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि गद्दी उन से ही मिशन का कार्य शुरू हुआ है जिसको निरंतर गति देना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपने बच्चो को शिक्षा देकर काबिल इंसान बनाने की बात कहते हुए सभी से अंधविश्वास व मांसाहार मुक्त जीवन जीने की बात कही तथा सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के पदचिन्हों पर चलने की बात कही। महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने गद्दी उन व शुक्रताल में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में देशभर के संत सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल रहे है। बीते दस साल बाद आयोजित हुए कार्यक्रम में उमड़ी अनुयायियों की भीड़ ने सभी को चकित कर दिया। इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष डॉ० अनुज भारती, गुरू रविदास महाविद्यालय से नफेसिंह, पत्रकार एसडी गौतम, महात्मा महात्मा गुरुमुख दास, महात्मा इंद्रपाल दास व महात्मा बृजेश दास ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महात्मा श्री श्रद्धा दास ने किया।
इस दौरान सतबीर दास, प्रेमदास, जगतदास, खुशीदास, सोहंग दास, गुलाब दास, नेपाल दास, बेगराज दास, सतपाल दास, धर्मदास, सूरज दास व काशीदास आदि सैकड़ों महात्माओं समेत रामपाल सिंह गौतम, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अभय दास, परमाल सिंह, मित्रसैन रविदासी, राकेश मंडेबर, मनोज जैजान, उत्तम रविदासिया, अनुज रविदासिया, परविंदर रविदासिया, विश्वास कुमार व सागर समनदासिया समेत महिला मंडल दिल्ली व सहारनपुर तथा गुरू रविदास सेवादल शुक्रताल समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

#8010884848

No comments:

Post a Comment