बिड़ौली। म्यान कस्बा में बृजवासी गौ रक्षक सेना संगठन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया जानकारी के मुताबिक आज बिडोली क्षेत्र के म्यान कस्बा में बृजवासी गौ रक्षक सेना संगठन के कार्येलय का उद्धघाटन किया गया जहां पर आसपास के सभी संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी और सदस्य मौके पर मौजूद रहे तथा उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री अवि छाबड़ा के द्वारा रिबन काटकर किया गया साथ में निकिता आहूजा महिला मोर्चा भाजपा की वरिष्ठ नेता भी मौजूद रही तथा बृजवासी गो रक्षक सेवा संगठन के ब्रज प्रांत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीटू कुमार भी मौजूद रहे रिबन कटते ही उपस्थित सेभी पदाधिकारीयो और सदस्यों ने जोरदार तालिया से उनका नए कार्यालय में स्वागत किया तथा उन्हें उपहार आदि देकर सम्मानित कियाबिडौली क्षेत्र के म्यान कस्बा में आज बृजवासी गो रक्षक सेवा संगठन वालों ने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अवि छाबड़ा जी रहे और साथ में भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता निकिता आहूजा व् ब्रज प्रांत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीटू कुमार जी मौजूद रहे जैसे ही अवि छाबड़ा ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया तो वहां उपस्थित सभी पदाधिकारीयो और संगठन के सदस्यों ने जोरदार तालियो व पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया तथा उसके बाद मास्टर रामपाल जी ने अवि छाबड़ा वह नीटू कुमार को पटका पहनाकर सम्मानित किया अवि छाबड़ा ने सभी पदाधिकारी व संगठन के सदस्यों तथा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि शामली जिले में कार्यालय खुलना एक बहुत नई और अच्छी पहल यहां के युवा बहुत ही लगन और मेहनत से इस संगठन में सेवा दे रहे हैं इतने कम समय में यहां के युवा ने जो राष्ट्रीय समिति का अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है वह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है मैं आशा करता हूं कि यहां के नौजवान भाई कार्यकर्ता अपने इस बृजवासी गौ रक्षक सेवा संगठन में अपनी सेवाएं ऐसे ही देते रहेंगे जिससे आने वाले समय में इससे जुड़ी तमाम भ्रांतियां अपने आप ही समाप्त हो जाएगी तथा लोग जागरुक होने के कारण यह एक स्वत: स्फूर्ति आंदोलन बन जाएगा तथा फिर किसी ऐसे संगठन की शायद आवश्यकता ही ना रहे हमारे युवा भाई इसमें सेवा देकर एक तरह से राष्ट्रहित में परोपकार ही कर रहे हैं में के उज्जवल भविष्य की कामना रखता हूं इस अवसर पर अमन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष, सेठपाल युवा अध्यक्ष, सुधीर युवा उपाध्यक्ष ,अमित पांचाल महामंत्री, सनी राठी महामंत्री ,मुकेश ,सचिन , गुरदीप महामंत्री , सुमित , ऋतिक पांचाल प्रचार प्रमुख राहुल व अंकित कार्यकारिणी सदस्य मास्टर अरविंद जी मास्टर रामपाल जी व अन्य काफी लोग उपस्थित रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment