बिड़ौली।क्षेत्र के गांव अब्दान नगर में चल रहे मां दुर्गा मेले में आज चौथे दिन के दंगल में हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। जिसमें हरियाणा से आए गय्यूर पहलवान ने 51 सौ की कुश्ती में ऋतिक को हराकर अपने नाम कर ली। गए और अपने पिता को देखकर पहलवानी में आए तथा देश के लिए मेडल लाना उनका सपना है। वहीं हरियाणा के मोनू ने 11 हजार की कुश्ती में हरियाणा के नीरज को हराया।
गांव अब्दान नगर में चल रहे मां दुर्गा मिले के दंगल में आज चौथे दिन दूसरे प्रदेशों से आए पहलवानों में हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। जिसमें 51 सौ रुपए की कुश्ती के मुकाबले में गांव गोयला खेड़ा पानीपत हरियाणा के पहलवान गय्यूर ने रितिक को 15 मिनट की कुश्ती के मुकाबले में 7 मिनट में हराकर इनामी राशि अपने नाम कर ली। बातचीत के दौरान पहलवान गय्यूर ने बताया कि वह अपने पिता गफ्फार जो बड़े पहलवान में शुमार होते थे उन्हें देखकर इंस्पायर होकर पहलवानी में कदम रखा। उन्होंने बताया कि वह खेल में आगे चलकर देश के लिए सोना लाकर नाम रोशन करेंगे। दंगल में दूसरी कुश्ती कैराना क्षेत्र के गांव भूरा निवासी जावेद पहलवान तथा देवबंद के शादाब पेहलवाल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें जावेद ने अपने प्रतिद्वंती को कुछ देर में ही पठखनी देकर 51 सौ की इनामी राशि जीत ली। वहीं हरियाणा के मोनू ने 11 हजार की कुश्ती में हरियाणा के नीरज को हराया।जावेद ने बातचीत में बताया कि वह कैराना अखाड़े के सुफियान पहलवान से इंस्पायर होकर पहलवानी में कदम रखा तथा वह भी देश के लिए खेल कर सोना लाना चाहते हैं। बाद में मुख्खा पहलवान अशरफपुर तथा हरियाणा के पहलवान ऋतिक के बीच रोमांचक मुकाबला लोगों को देखने को मिला जिसमें अशरफपुर के पहलवान ने ऋतिक को दिलचस्प अंदाज में हरा दिया। अन्य मुकाबले में मनदीप पानीपत हरियाणा, गौरव कुमार भूरा, आरिफ पहलवान आदि के बीच रोमांचक मुकाबले चले। अखाड़े के रेफरी सतबीर मंगलोरा तथा महिपाल कोरी ने बताया कि मंगलवार को दंगल के आखिरी मुकाबले होंगे। जिसमें प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों से भी पहलवान प्रतिभा करेंगे। दंगल में कॉमेंटेटर शमशाद अली ने की।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment