अबदाननगर दुर्गा मेले के दंगल में पहलवानों ने आज़माए ज़ोर

बिड़ौली।अबदाननगर दुर्गा मेले के दंगल में पहलवानों ने जोर आजमायें। जिसमें हरियाणा से आए पहलवानों ने दंगल में आकर क्षेत्र में वाहवाही लूटी।दंगल में विजयी पहलवानों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।रविवार को क्षेत्र के गांव अब्दाननगर में चल रहे पांच दिवसीय मेले के दंगल में पहलवानों में जोरदार कुश्ती मुकाबला हुआ। दंगल मे उत्तर प्रदेश के जनपदों सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा के पहलवानों ने भी कुश्ती में जोर आजमाइश की। जिसमें जावेद पहलवान भूरा ओर गौरव पहलवान असारा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस मुकाबले के बाद अखाड़ा रेहफरी सतवीर सिंह मंगलौरा और महिपाल कोरी ने दोनों पहलवानों को बराबर छुड़ा दिया ।वहीं दूसरा मुकाबला रोहित पहलवान भूरा और अमित के बीच ग्यारह सौ रुपए के इनाम के साथ हुआ। जिसमें  रोहित पहलवान भूरा ने अमित पहलवान असारा को शिकस्त दी ओर विजय प्राप्त की वहीं 500 ओर 400 रुपए के ईनाम पर भी काफ़ी मुकाबले हुए ओर वहीं कल कैमेटी की तरफ़ से 11000 रुपए के ईनाम की कुश्ती लड़ी जायेगी सभी विजय पहलवानों को प्रमोद कुमार प्रधान उल्हेनी ओर अजय कुमार प्रधान बिन्ना माजरा के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर जितेंद्र, मुबारिक अली,पल्लेराम कोरी, शमशाद अली,आबिद, नरेश कुमार, मास्टर नवाब दुकानदार शाक़िर अली पत्रकार ऋषिपाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment