बिडोली: गांव बिडोली सादात में तालाब के किनारे खड़े विधुत पोल बरसात के कारण झज्जर होकर झुक गया था बिजली आपूर्ति झुके हुए पोल से ही बिजली आपूर्ति चला रही थी ग्रामीणों का आरोप है कि झुका हुआ विधुत पोल हादसे का सबब बन सकता था कोई हादसा हो सकता था दरअसल आप को बता दे कि जुलाई महीने में हो रही थी बरसात के कारण गांव बिडोली सादात में शौकीन के घर के पास तालाब के किनारे खड़े विधुत पोल लगभग सवा महीने से मोत को दावत दे रहा था विधुत अधिकारी अनजान बने हुए थे ग्रामीणो ने बताया कि इससे पहले विद्युत अधिकारी को फोन कर सूचना दे चुके थे अभी तक समस्या कोई समाधान नही हुआ था ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था हाफिज इनाम ज़िला अध्यक्ष aimim (शामली) व कमर अब्बास शौकीन लियाकत अली आदि ग्रामीणों ने बताया कि विधुत अधिकारी को पोल झुकने की सवा महीने पहले फोन कर सूचना दे दी गई थी विधुत अधिकारी ने कोई संज्ञान नही था ऑनलाइन न्यूज़ समझो भारत में खबर लगने बाद खबर का असर हुआ विधुत अधिकारियों ने संज्ञान लिया विधुत पोल ठीक करने के आदेश जारी हुए विधुत संविदा कर्मी बाबू राम व प्रमोद कुमार विधुत पोल को खड़ा व ठीक कर दिया गया ग्राम में हादसा होने से टल गया ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है विधुत पोल को ठीक करने में यू, पी, खबर पत्रकार समर रज़ा व पत्रकार शाक़िर अली का सहयोग रहा
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment