बीते दिनों हुई लगातार बारिश से नगर पंचायत पिरान में कुछ घरों में बारिश से काफ़ी नुकसान हो गया था वहीं वार्ड नंबर तीन में सतपाल पुत्र स्वर्गीय केशव का मकान गिर गया था। जिसकी सूचना वार्ड नंबर तीन के सभासद नाजिम त्यागी द्वारा तुरंत तहसील प्रशासन को दी गई थी उसी क्रम में आज सतपाल पुत्र केशव को 120000 का चेक दिलवाया गया जिससे वो अपने मकान को पुनः बना सके,आज दिनांक 4/8 /2023 को आपदा में जिन लोगों के घरों में बारिश से नुकसान हुआ था उनको सभी को चेक वितरित करते हुए हल्का लेखपाल अनुज यादव व चेयरमैन प्रतिनिधि शफककत अली सभासद नाजिम त्यागी वार्ड नंबर तीन परवेज मलिक अकरम साबरी सभासद पति इस्तकार दिलशाद सभासद पुत्र कल्लू त्यागी, सफीक मलिक, राकेश कुमार, तंजीम अंसारी, बिलाल, शमून, आदि मौजूद रहे।
सहायता राशि के चेक प्राप्त करने वालों का ब्यौरा,
1 सतपाल पुत्र केशव को 120000 का चेक देते हुए
2 इकराम पुत्र हबीब 120000
3 परवीन पत्नी मेहरबान 6500
4 शकीला पत्नी इरशाद 5000
5 इखलास पुत्र इलियास 5000
इन लोगो को चेक वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment