पूर्वी दिल्ली में बागेश्वर धाम गुरुजी धीरेन्द्र शास्त्री जी की हनुमंत कथा 5 जून से 8 जून तक* (डॉक्टर आर एस यादव) प्रदेश महामंत्री भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन नगीना- बिजनौर उत्तर प्रदेश

 


पूर्वी दिल्ली में बागेश्वर धाम गुरुजी धीरेन्द्र शास्त्री जी की हनुमंत कथा 5 जून से 8 जून तक*


(डॉक्टर आर एस यादव)

नगीना- बिजनौर उत्तर प्रदेश





पूर्वी दिल्ली । बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन उत्सव ग्राउंड करकर डूमा में दिनांक 5 जून से 8 जून तक होगा आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि गुप्ता में मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की ये कथा बहुत अलौकिक रहने वाली हैं, कथा प्रारम्भ में कलश यात्रा थाना मंडावली  से शुरू होकर कथा स्थल तक जाएगी।




इसमें विभिन्न प्रकार की झांकीयां रहेंगी कलश यात्रा

का समापन कथा स्थल पर होगा व श्रद्धालुओं के भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है 

चारों दिशाओं से पवित्र जल की व्यवस्था की गई है 

तीनों दिन हवन 21

कुण्ड यज्ञ का आयोजन होगा । चारों वेदों के ज्ञाता गुरुकुल के प्रकांड पंडतो द्वारा इस

महायज्ञ को संपन्न किया जाएगा।




भक्त जन हनुमंत कथा का श्रवण बागेश्वर धाम सरकार के मुखार विन्द से शाम को सायं 4 बजे से 8 बजे तक करेंगे।आयोजन समिति के मुखिया रवि गुप्ता नें बताया पूज्य गुरुदेव श्री बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा।

लाखों लोग इसका लाभ लेंगे।


@ SAMJHO BHARAT

   7017912134

No comments:

Post a Comment