आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक संपन्न

 


राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार/ मा0 सांसद, आगरा/अध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति, प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता एवं डॉ जी0एस0 धर्मेश, मा0 विधायक/ उपाध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की उपस्थिति मे आज दिनांक 30.06.2023 को आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक हुई। 

हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्यों के अतिरिक्त भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन/पुलिस, इंडिगो एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बैठक मे भाग लिया। बैठक मे वर्तमान एयरपोर्ट की समस्या और यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट के पास बनने वाले विजिटर शेड की यथास्थिति पर चर्चा की गई

और नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण मे आने वाली सभी समस्यों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आगरावासियों की सुविधा के मद्देनजर आगरा से अन्य शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से प्रयास करने के लिए कहा। निदेशक विमानपत्तन ने बैठक में इंगित किया कि हवाई यात्रियों तथा कुछ विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन में एयर फ़ोर्स के गेट पर समस्या उत्पन्न होती है. इस कारण कई एयरलाइन अपनी उड़ानों के संचालन में रूचि नहीं लेती है.। समझो भारत उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment