दिल्ली : अंबेडकर भवन जनपथ
जैसा कि आप सभी को पता है माननीय अर्जुन राम मेघवाल को क़ानून मंत्री भारत सरकार बनाया गया है ।
उन्हीं के स्वागत में एक कार्यक्रम इंटरनेश्नाल अम्बेडकर भवन में रखा गया । जहां क़रीब पाँच सो वकीलों ने मंत्री जी का स्वागत किया ।
संगीता तलवार समाजसेविका अधिवक्ता लीगल सेल अध्यक्ष भारतीय बोध संघ जी ने अपने सभी जानकार अधिवक्ताओं को इन्वाइट किया ।दिल्ली की लगभग सभी कोर्टों से वकील आए हुए थे ।
मेघवाल जी ने कहा कि वकीलों की स्थिति आज से ५० साल पहले जैसी थी वही आज है उनकी स्तिथि में सुधार लाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ।भारत को शक्तिशाली और विश्वशक्ति बनाने के लिए समान नागरिक संहिता ज़रूरी है ।
संगीता तलवार जो कि जानी मानी समाजसेविका है उन्होने भी कहा कि अधिवक्तताओं पर काफ़ी प्रहार हो रहे है ।कभी गोली चल रही है कही वकील के साथ ग़लत व्यवहार हो रहा है ।जो कि ग़लत है इसपर हमे सोचना चाहिए और कुछ सख़्त क़ानून पास होना चाहिए जो अधिवक्ताओं के हित में हो ।
वकील कोर्ट का एक ऑफिसर है वो अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज के लिए दिन रात कार्य करता है उसकी सुरक्षा ज़रूरी है ।
मशहूर गायक पल्लवी तलवार ने अपने भजनों से समा बांध दिया अपनी आवाज़ से सबका मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष माननीय आलोक कुमार जी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया जी ,गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा जी ,पूर्व सांसद श्रीमती अनिता आर्य जी ,संघप्रिय राहुल बनते जी सभी का मार्गदर्शन मिला ।
मुख्य कार्यकर्ता - संगीता तलवार ,देवपाल कश्यप ,राम मोहन ,राज कुमार ,लेख कुमार ,अर्चना पूर्व डिप्टी मेयर ,राजीव झुलझुली ,विमल प्रकाश
अधिवक्तागण दिल्ली -संगीता तलवार ,राम कुमार गोतम ,विचित्र कुमार पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी ,हज़ारी लाल ,गुरविंदर कोर ,वी पी सिंह ,संगीता ठाकुर ,ज्योति गुलाठी,पूनम शर्मा ,हरिशंकर बघेल ,दीवान सिंह ,संतोष सिंह ,पुरुषोत्तम प्रसाद ,आशीष दाहिया ,निहारिका ,आलोक जैन ,ज्योति गुलाथी , अमित तयाल ,राजेश गहलावट ,सरस ,सुप्रीत बावा ,धीरेंद्र ,
पिंकी ,लीना , नीतू बागड़ी ,विनोद तृप्थी ,अंजू जैन ,अकांशा जैन ,अमित गोस्वामी ,चंद्रा आनंद ,अनुराधा ,यतींद्र कुमार ,अतुलशर्मा ,अर्पणा विशाल , सपना सिन्हा ,गोपाल पाठक ,नीरज श्रीवास्तव ,मनीष गिलहोत्रा ,मनोरम निगम ,एन के चौधरी ,मनोज ,भारती,राजेश्वर सिंह ,एम वीरा ,राजू सारस्वत ,मीनू सागर,बिट्टू सोलंकी आर के अग्रवाल एवम् अन्य अधिवक्ततगण
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450









No comments:
Post a Comment