उत्तर प्रदेश के जिला शामली में दिल्ली रोड़ पर एक गांव जोकि लगभाग शामली से मिला हुआ है इस गांव की कई सड़के पानी की सही निकासी न होने के कारण हमेशा जलमग्न रहती है। अनेकों बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेकेट्री को इस समस्या की और ध्यान दिलाया परंतु उनके कानों में आज तक भी जूं नहीं रेंगी ,
सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने की वजह से पैदल आने जाने वाले लोगों को हर वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है । बरसात का मौसम है गंदे पानी से बार बार आवागमन होने से लोगो को स्किन की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। शामली जिलाधिकारी से मांग है कि समय रहते इस और ध्यान देकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराए
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment