जयपुर : भाजपा के प्रदेश की महाभ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय महाघेराव प्रदर्शन की बौखलाहट इतनी जल्दी सामने आ गई कि इनके पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा निराशा के भाव में इस प्रदर्शन में किसी ओबीसी नेता के न होने की बात कर रहे हैं। जबकि प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख रमादेवी चौपड़ा, विधायक निर्मल कुमावत सहित अनेक ओबीसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद राजेन्द्र गहलोत और राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता जाने का भय इस कदर व्याप्त हो चुका है कि वो ओबीसी वर्ग को भडकाने का कार्य कर रहे हैं जबकि ओबीसी के वोट से ही इस बार प्रदेश कांग्रेस मुक्त होगा। आज के सफल प्रदर्शन से कांग्रेस में सत्ता जाने की घबराहट हो चुकी है। जयपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment