सैफ्टी टैन्कर नालो में खाली करते हुए पाया जाता है तो उस पर नगर पालिका द्वारा 100000/-रू0 का जुर्माना वसुला जायेगा साथ ही अगर कोई बाहरी व्यक्ति अपने सैफ्टी टैन्कर को खाली करने के लिये नगर पालिका के एफ0एस0टी0पी0 प्लान्ट पर लाता है तो उससे कोई शुल्क नही लिया जायेगा ।


नगर पालिका परिषद शामली जनपद-शामली में अमृत योजना के अन्तर्गत निर्मित 32 के0एल0डी0 एफ0एस0टी0पी0 ग्राम लिलोन खेडी (जनपद-शामली) में स्थापित किया गया है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 13.06.2023 को नगर पालिका परिषद शामली अध्यक्ष श्री अरविन्द सगंल जी द्वारा योजना की प्रथम रसीद श्री सुधीर रूहेला मौहल्ला शान्ति नगर शामली के नाम काट कर गाडी को हरी  झंड़ी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा एफ0एस0टी0पी0 के बारे में अवगत कराया कि सैफ्टी टैन्क साफ कराये जाने हेतु 3 उपकरण नगर पालिका को मिले हैं  जिनमें 2 गाडी टाटा 710 व 1 गाड़ी टाटा योद्धा है । जिससे सेफ्टी टैन्क से सलज सफाई कर प्लान्ट पर ट्रीटमैन्ट के लिये सीविल सीटी वर्क (अनलोडिंग टैन्क) में खाली कर सलज को फिकल टैन्क में इकटठा करते हुए डिवाटर मसीन द्वारा सलज अलग व पानी अलग कर सलज को सुखाकर खाद के रूप में प्रयोग किया जायेगा व पानी को ऑक्सीजन टैन्क द्वारा पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढा कर क्लोरीगं टैन्क द्वारा पानी साफ कर वाटर स्टोरेज टैन्क में साफ पानी स्टोर किया जायेगा जिससे एकत्रित जल को सिचाई के प्रयोग में लाया जा सके। 

अध्यक्ष महोदय द्वारा यह भी बताया गया की नगर क्षेत्र शामली में प्राइवेट व्यक्ति यदि कोई सैफ्टी टैन्कर नालो में खाली करते हुए पाया जाता है तो उस पर नगर पालिका द्वारा 100000/-रू0 का जुर्माना वसुला जायेगा साथ ही अगर कोई बाहरी व्यक्ति अपने सैफ्टी टैन्कर को खाली करने के लिये नगर पालिका के  एफ0एस0टी0पी0 प्लान्ट पर लाता है तो उससे कोई शुल्क नही लिया जायेगा । 

सफाई स्पेक्टर श्रीमती राखी यादव  द्वारा बताया गया की सेफ्टी टैन्क खाली करने के लिये प्रति चक्कर ₹ 600/-रू0 छोटा टैंकर व  ₹1000 प्रति चक्कर बड़ा टैंकर देय होगा। सेफ्टी टैन्क सफाई/खाली कराने हेतु नगर पालिका परिषद शामली के सफाई विभाग में सम्पर्क कर रसीद कटाई जा सकती है। इस अवसर पर सभासद श्री रोबिन गर्ग, श्री अनिल उपाध्याय,  श्री संजय उपाध्याय  सफाई एवं खाद्यय निरीक्षक राखी यादव, श्री राजीव मलिक,

लिपिक श्री लक्षमण सिंह, श्री शशीकान्त पाहीवाल, श्री दीपक चन्द्रा आदि मौजूद रहे।

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment