बिशाला में दो करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक कॉलेज भवन

 


राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से उप तहसील मुख्यालय बिशाला में नव स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय बिशाला के भवन के लिए सरकार ने जारी की 2 करोड़ की स्वीकृति ,जैन ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार

राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से उप तहसील मुख्यालय बिशाला में नव स्वीकृत राजकीय कॉलेज भवन हेतु 2 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है ।

गौरतलब है कि बिशाला क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर उप तहसील मुख्यालय बिशाला मुख्यालय पर विधायक जैन की मांग पर बजट घोषणा 2023-24 में बिशाला में राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति दी थी इस हेतु जमीन आवंटन भी हो गई है आस पास के दर्जनभर गाँवो के विद्यार्थियों को कॉलेज शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नही जाकर पास में ही बिशाला में उपलब्ध होगी । 

जैन के मुताबिक ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2022 के बजट में बिशाला को उप तहसील बनाने से बिशाला क्षेत्र के गाँवो में राजस्व सम्बन्धी सभी कार्य बिशाला में ही हो रहे है बिशाला क्षेत्र के विकास हेतु हमने जिप्सम हाल्ट ,हरसाणी फांटा से बिशाला दूदाबेरी मलवा तक सड़क को 20 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण का कार्य होकर शानदार सड़क बन चुकी है इसके साथ साथ बिशाला को सीधे बाड़मेर से जोड़ने वाली सड़क बिशाला,लुणु, गेँहू बाड़मेर तक सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण का कार्य भी प्रगति पर है क्षेत्र के चहुमुखी विकास हेतु हम कृत संकल्पित है ।                            बाड़मेर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment