टैंक रिसने से सीएचसी बना तालाब, और पीने का पानी का फ्रिजर खराब, करीब 3 माह से हॉस्पिटल में मरीजों के लिए भी पीने का पानी नहीं


झिंझाना 6 जून : अस्पताल में पीने का पानी मिले या ना मिले मगर आजकल झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी जमीन पर फैला हुआ देख सकते है। यह सब ऊपर का टैंक लीकेज होने की वजह से हो रहा है। इसी वजह से दीवार में सीलन भी आ रही है। और नीचे जलभराव होने की वजह से अस्पताल तालाब बना रहता है। मगर करीब एक महीने से आज तक कोई सी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। दूसरी और दवाई लेने के लिए मरीज पीने के पानी तक को भी तरसते हैं बताते हैं पाइप खराब होने की वजह से पानी का फ्रीजर भी खराब है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे अरुण कुमार, साधु सिंह, सलीम, राकेश, नसीबू, रामकुमार आदि लोगो ने बताया कि यहां अस्पताल में पिछले काफी समय से पीने का पानी नहीं है।

जबकि पीने के पानी के लिए यहां फ्रिजर तो लगा हुआ है मगर वह अक्सर बंद मिलता है। और दूसरी ओर जमीन पर फैला हुआ पानी समस्या बना रहता है। पूछने पर पता चला की ऊपर रखा हुआ टैंक बिजली की मोटर से भरता तो है मगर टैंक फूटने की वजह से पानी दीवार पर फेल कर नीचे आता है। क्योंकि पाइप भी टूटे हुए बताए गए हैं। दीवार पर पानी आने की वजह से दीवार में भी काफी सीलन आई हुई है। दूसरी ओर नीचे फैला हुआ है पानी तालाब का रूप धारण लिए रहता है। ऊन ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी डॉ सलीम ने बताया कि टैंक व पाइप खराब है। जिसको बदलवाने के लिए कई बार पलंबर से बात की गई तो अस्वस्थ होने की वजह से पलंबर नहीं आ पाया। उनका यह भी कहना है कि आज किसी और पलंबर से बात कराई गई है। और एक-दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह

@ Samjho Bharat news

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment