दिल्ली। दिल्ली–एनसीआर में पार्टी कल्चर को नई पहचान देने वाले जाने-माने पार्टी आयोजक एक बार फिर युवाओं के लिए खास सौगात लेकर आ रहे हैं। लोहड़ी के पावन पर्व से पहले राजधानी के चर्चित क्लब अपग्रेड बार में एक शानदार लोहड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है, जो संगीत, मस्ती और परंपरा का खूबसूरत संगम होगा।
हर वीकेंड युवाओं के लिए नई-नई थीम पार्टियों के जरिए पहचान बना चुके साहिल सोंधी इस बार पंजाबी रंग में लोहड़ी का जश्न मनाने जा रहे हैं। इस खास शाम की मेज़बानी उनकी प्रिय सहयोगी मिस गोलू करेंगी, जो अपनी एनर्जी और स्टाइल से माहौल को और भी यादगार बनाएंगी।ढोल, डीजे और परंपराओं का तड़का
कार्यक्रम में ढोल की गूंज के साथ तेज़ डीजे म्यूज़िक पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। लोहड़ी की परंपरा को जीवंत रखते हुए मेहमानों के लिए मूंगफली, पॉपकॉर्न और मिठाइयों की खास व्यवस्था की गई है। ठंड के मौसम में गर्माहट देने के लिए बॉनफायर भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहां दोस्ती, हंसी और उत्साह के रंग घुलेंगे।युवाओं के लिए यादगार शाम
दिल्ली-एनसीआर के बड़े क्लबों में थीम पार्टियों के सफल आयोजन के लिए पहचाने जाने वाले साहिल सोंधी का यह लोहड़ी सेलिब्रेशन युवाओं के बीच खास चर्चा में है। संगीत, स्वाद और पंजाबी संस्कृति का यह संगम निश्चित ही राजधानी की नाइटलाइफ में नई चमक जोड़ेगा।राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए दिल्ली से पत्रकार नेहा सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment