हल्की बारिश से शीतलहर तेज, ठिठुरन बढ़ी


बिड़ौली/झिंझाना (शामली) 
शुक्रवार सुबह बिड़ौली/झिंझाना क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। तड़के से ही आसमान में घने बादल छा गए और कुछ ही देर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने पूरे इलाके में शीतलहर का असर बढ़ा दिया, जिससे ठिठुरन साफ महसूस की गई।

सुबह की इस बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामकाज के लिए घरों से बाहर निकलने में परेशानी हुई। स्कूल जाने वाले बच्चे और काम पर निकलने वाले लोग पूरी तरह गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सड़कों और गलियों में भी ठंड का असर दिखा, जहां लोग जल्दी-जल्दी अपने काम निपटाते दिखे।

हालांकि, कुछ घंटों बाद लगभग दोपहर 12 बजे आसमान साफ हुआ और सूरज की किरणें निकलीं। धूप मिलते ही लोगों ने राहत की सांस ली और धूप में बैठकर ठंड से थोड़ी राहत पाई। अचानक आई इस धूप ने सुबह की ठिठुरन के बाद सुकून का एहसास कराया।

मौसम में इस बदलाव का असर किसानों पर भी पड़ा। खेतों में काम कर रहे किसानों को ठंडी हवा और नमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ किसानों का मानना है कि यह हल्की बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने सर्दी को और बढ़ा दिया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और तेज होने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव के जरूरी उपाय अपनाने की अपील की जा रही है।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: शाकिर अली की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment