आरएसएस इंटर कॉलेज में स्काउट-गाइड तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

झिंझाना (शामली) झिंझाना स्थित के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट-गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रबंधक शैलेन्द्र मित्तल एवं प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। उद्घाटन अवसर पर स्काउट-गाइड के उद्देश्यों, अनुशासन और जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

तीन दिवसीय शिविर के दौरान प्रशिक्षिका गीता रानी एवं गायत्री देवी द्वारा छात्र-छात्राओं को स्काउट-गाइड की बुनियादी और व्यवहारिक जानकारियाँ दी जा रही हैं। प्रशिक्षण में ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, स्काउट चिन्ह, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा तथा स्काउट-गाइड के इतिहास जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा-भावना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रप्रेम को सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर को सफल बनाने में नरेन्द्र कश्यप, अरुण कुमार, वैभव मित्तल, संदीप शर्मा, ज्योति शर्मा, रेणु सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने और उन्हें निभाने की प्रेरणा देगा।


“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: शाकिर अली की खास रिपोर्ट

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment