विकास भवन सभागार,बिजनौर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम क्या हुआ आयोजन


 विकास भवन सभागार,बिजनौर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम क्या हुआ आयोजन



बिजनौर 8 जनवरी 2026:-  जिला प्रोबेशन अधिकारी सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती अवनी सिंह माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा विकास भवन सभागार कक्ष  बिजनौर  में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया।



 महिला जनसुनवाई में लगभग 85 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है, कार्यक्रम में 20 महिलाओं द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्रों के माध्यम से माननीय सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया है एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को मा. सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। 


सौरभ सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल सिंह चौबे, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, रविता राठी डी एम सी, HEW आशु सिंह, अनीता, शुभम, महिमा आदि के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक महिलाओं एवं बच्चों को लाभ दिलाए जाने की अपेक्षा की गई है।



 सरकारी योजनाओं के पंपलेट वितरण भी किया गया है, माननीय सदस्य द्वारा जिला अस्पताल बिजनौर एवं जिला कारागार बिजनौर का निरीक्षण किया गया एवं छोटे बच्चों को अन्नप्राशन महिलाओं की गोद भराई  कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment