शामली (उत्तर प्रदेश)। नगर के उन नागरिकों के लिए एक बेहद अहम पहल की गई है, जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है। द्वारा फैमिली आईडी बनवाने हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
यह विशेष कैंप 08 जनवरी 2026 को कार्यालय नगर पालिका परिषद, शामली में आयोजित होगा। कैंप का समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब सरकार की अधिकांश योजनाओं का लाभ फैमिली आईडी के माध्यम से ही दिया जाएगा, ऐसे में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए यह अवसर बेहद जरूरी है।
कैंप में क्या-क्या साथ लाना अनिवार्य
कैंप में फैमिली आईडी बनवाने के लिए आवेदकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे—
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
इन दस्तावेजों के आधार पर ही फैमिली आईडी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
क्यों जरूरी है फैमिली आईडी
फैमिली आईडी के माध्यम से सरकार विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं को एक ही पहचान से जोड़ रही है। इससे पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ पाने में पारदर्शिता और सुविधा दोनों मिलेंगी।
नगर पालिका परिषद के अरविन्द संगल (चेयरमैन) ने नगरवासियों से अपील की है कि जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है, वे तय समय पर कैंप में पहुंचकर अपनी फैमिली आईडी अवश्य बनवाएं, ताकि भविष्य में किसी भी सरकारी सुविधा से वंचित न रहना पड़े।
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
से
पत्रकार: ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment