जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन से संबंधित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का हुआ आयोजन*
बिजनौर 06 जनवरी,2026 :- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर के अध्यक्षता में आज पूर्वाह्न 11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों एवं सर्विस वोटर्स का आलेख्य प्रकाशन तथा एमएलसी नामावलियों के अंतिम प्रकाशन से संबंधित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वान्या सिंह, राजनीतिक दल भाजपा से धीर सिंह, समाजवादी पार्टी से अख़लाक़ उर्फ पप्पू एवं मुहम्मद ख़िज़्र, बहुजन समाज पार्टी से मुहम्मद सिद्दीक मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कौर ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है, जिसका अवलोकन किया जाना है। उन्होंने आह्वान किया कि उनको उपलब्ध कराई जा रही निर्वाचन नामावलियों का गहन अध्ययन कर ले और यदि कोई दावे या आपत्ति करनी है तो निर्धारित समय 6/2/25तक उसको संबंधित ERO को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि उसका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 06.01.2026 (मंगलवार) को जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील) में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा, प्रत्येक पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्र) एवं मतदेय स्थलों पर सम्बन्धित पदाभिहित अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। उक्त स्थलों पर आलेख्य मतदाता सूची जनसामान्य के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने जनसामान्य का आह्वान किया कि वे आलेख्य प्रकाशन दिवस दिनांक 06.01.2026 को प्रकाशित होने वाले वाली आलेख्य मतदाता सूची का अवलोकन उक्त स्थलों पर कर सकते हैं। दावे और आपत्तियां दिनांक 06.01.2026 (मंगलवार) से दिनांक 06.02.2026 (शुक्रवार) प्राप्त की जायेंगी तथा उनका निस्तारण दिनांक 27.02.2026 (शुक्रवार) तक किये जाने के लिए आयोग द्वारा समय-सीमा निर्धारित की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 04 अर्ह तिथियां निर्धारित की गयी है, अतः दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2026, 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2026 को अर्ह हो रहे हैं, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6 के साथ (अनुलग्नक-IV) भरकर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप ECINET mobile app एवं वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6 व फार्म 8 घोषणा-पत्र सहित सबमिट किया जा सकता है।
उन्होंने राजनीतिक दलों के सभी प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि एमएलसी (शिक्षक)निर्वाचन नामावलियों के अंतिम प्रकाशन भी आज 6/1/25 को किया जा रहा है। सभी संबंधित महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ अपना सहयोग उपलब्ध कराएं।
SAMJHO BHARAT
@ Nitin Chauhan -7017912134






No comments:
Post a Comment