मेरठ जिलाधिकारी ने किया लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

मेरठ। जनपद के सरकारी स्वास्थ्य तंत्र की हकीकत जानने और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मेरठ जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का गहन अवलोकन कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड, इमरजेंसी, पुरुष वार्ड और आईसीयू सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकीय व्यवहार और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीजों से मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के क्रम में डॉ. वी.के. सिंह ने ड्यूटी रजिस्टर की जांच कर डॉक्टरों और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की। साथ ही शौचालयों एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह

सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रबंधन में सक्रियता देखी गई और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद भी जगी है।

“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
मेरठ, उत्तर प्रदेश से पत्रकार मनीष सिंह की खास रिपोर्ट

टैग्स: #samjhobharat #MeerutNews #HealthServices #HospitalInspection
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment