पुरानी बाइक छोड़ , बैंक से नई बाइक चुराई


झिंझाना 6 जून : कस्बे के मेन बस स्टैंड के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चुरा लिया। मगर चोर अपनी पुरानी बाइक वहीं छोड़ गए । पुलिस को घटना की लिखित शिकायत दे दी गई है। पुलिस ने भी पुरानी बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। गांव अलीनगर का निवासी जगपाल सिंह आज दोपहर अपनी बजाज मोटरसाइकिल संख्या यूपी 19 एफ - 9532 पर सवार होकर मेन बस स्टैंड के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आया था। जगपाल सिंह ने बताया कि वह कुछ कागजों की फोटो स्टेट कराने बैंक से बाहर आया था तो उस समय उसकी बाइक खड़ी थी। मगर बैंक का 10 मिनट का काम निपटाने के बाद जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक वहां पर नहीं थी।

और उसकी जगह बजाज कंपनी की ही एक दूसरी पुरानी बाइक संख्या up11 बीपी 5728 (सीटी 100) वहां खड़ी थी।  जयपाल का कहना है कि उसने अपनी चाबी उस बाइक में लगाई तो वह चाबी लगने से स्टार्ट भी हो गई । मगर जब वह चलने लगा तो उसे पता चला कि वह बाइक उसकी नहीं है वह तो कोई और बाइक है। तब जगपाल ने इसकी सूचना बैंक पर तैनात होमगार्ड को दी। दूसरी ओर जगपाल ने पुलिस को घटना की लिखित तहरीर देते हुए अपनी बाइक तलाश कराने की मांग की है। पुलिस ने पुरानी बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाने के कार्यवाहक प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बाइक बदलने का मामला सामने आया है। पर जांच पड़ताल की जा रही है। जो आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी संवादाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment