नगीना में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान


 

नगीना में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान 





नगीना।नगीना निकाय में अध्यक्ष पद तथा 25 वार्डों के सभासदों को चुनने के लिए नगर के सभी 22 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से वोट डालने का काम शुरू हुआ।पूर्वाह्न 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान हो चुका था।सभी मतदान केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर रामाज्ञा कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट कोतवाली वीडियो ऋषि पाल सिंह ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया स्थानीय पुलिस व पीएसी के साथ अर्ध सैनिक बल(एसएसबी) के जवान तैनात हैं।किसी भी मतदाता को मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।मतदान केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर अध्यक्ष तथा सभासद पदों के प्रत्याशियों के बस्ते लगे हैं।जिन पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई दे रही है। एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ संग्राम सिंह तथा कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों की पैट्रोलिंग कर रहे हैं और निष्पक्ष व सुचारू मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

   



     नगीना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद तथा 25 वार्डों के सभासदों के चुनाव के लिए नगरीय क्षेत्र में बनाए गए 22 मतदान केंद्रों के 77 बूथों पर वोट डालने का काम सुबह सात बजे से शुरू हुआ।सुबह मतदाताओं में वोट डालने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया और सुबह पौने सात बजे से ही विभिन्न मोहल्लों से मतदाताओं ने अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंचने का काम शुरू कर दिया था।पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लग गई और तेजी से मतदान शुरू होने के कारण दो घंटे में ही सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत वोटर्स अपने वोट डाल चुके थे।इसके बाद मतदान की रफ्तार धीमी नहीं हुई और पूर्वाह्न 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके थे।समाचार लिखे जाने तक भी लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई दे रही है।अपना चेयरमैन तथा अपने अपने वार्डों के सभासद चुनने के लिए मतदाताओं में दिखाई दे रहे जबरदस्त उत्साह के कारण माना जा रहा है कि मतदान समाप्त होने तक वोटर्स टर्न आउट 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।पहली बार अपने वोट का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है।

       





 नगीना में कुल 62662 मतदाता हैं।जिनमे करीब 33 प्रतिशत(21हजार) हिन्दू मतदाता तथा करीब 67 प्रतिशत(42 हजार)मुस्लिम मतदाता बताया जा रहा है।इस बार चुनावी मुकाबला बेहद कठिन,संघर्षपूर्ण व रोचक दिखाई दे रहा है और त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है।निवर्तमान चेयरपर्सन निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा बेगम तथा भाजपा के प्रहलाद कुमार कुशवाह व सपा के रूहुरूल इस्लाम उर्फ हाजी रोशन के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है।नगीना में चेयरमैन पद के लिए चुनाव शुरू होने के बाद से ही त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे हैं।हर निकाय चुनाव की तरह इस बार भी सपा प्रत्याशी हाजी रोशन और निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा बेगम में हिन्दू मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जबरदस्त होड़ दिखाई दे रही है।त्रिकोणीय मुकाबले के तीनों दिग्गजों में से जीत का ताज किस प्रत्याशी के सिर सजेगा,यह तो 13 मई को ही पता चलेगा।लेकिन वोटिंग के दौरान दिखाई दे रहे जबरदस्त व कड़े संघर्ष से परिणाम की भविष्यवाणी करने का साहस कोई भी नही कर पा रहा है।भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद कुमार कुशवाह, सपा प्रत्याशी हाजी रोशन,निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा बेगम, एआईएमआईएम प्रत्याशी शेख अजीमुर्रहमान,आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेख परवेज पाशी,निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अंसारी और अनीस अहमद अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्रों व पोलिंग बूथों पर पहुंच कर चुनाव व मतदान का जायजा ले रहे हैं।

         


  प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण मतदान पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। डीएम उमेश मिश्रा, एसपी नीरज कुमार जादौन,अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने भी सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

@SAMJHO BHARAT

7017912134

No comments:

Post a Comment