पुरकाजी लखनऊ। लखनऊ के समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार अबरार हुसैन नवाज की बहन की मंगनी मे प्रमुख समाजसेवी लोगों ने पहुंचकर दिया अपना आशीर्वाद दुआओं से नवाजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के समाजसेवी दिलदार हुसैन नवाज के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार साथी अबरार हुसैन नवाज की बहना बिनीश नवाज की सगाई रस्म लखनऊ के ही मरहूम कारी सिराजुद्दीन नदवी के पुत्र मोहम्मद सलाउद्दीन संग हुई जिसमें लखनऊ के प्रमुख समाज सेवी लोगों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने पहुंचकर अपनी दुआओं से नवाजा इस मौके
प्रमुख समाज सेवी दिलदार हुसैन नवाज, अबरार हुसैन नवाज, आमिर हुसैन नवाज ,आसिफ हुसैन नवाज, नूरुद्दीन नेपाल ,टीपू हसन मुंबई, वसीम देवरिया ,तारिक महमूद कानपुर, जाउद्दीन बढ़नी, बिकानों नमकीन टाइटल मोबाइल के मालिक अंकित अग्रवाल लखनऊ ,डॉक्टर खालिद लखनऊ, मोहम्मद इदरीश लखनऊ, वसीम कस्बा इचौली, अनवार रसूल इचौली, नवाब फैजाबाद इब्राहिम साहब , सब्बू भाई ,ताजिम भाई, शमशाद हुसैन ,सज्जाद हुसैन भी लोगों ने पहुंचकर प्रोग्राम में शिरकत की वह दोनों परिवारों को मुबारकबाद दी
इस मौके पर मोहम्मद इरफान ऑल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है इस तरह की प्रोग्रामों से लोगों में प्यार मोहब्बत भाईचारा बढ़ता है और बिरादरी के सभी गणमान्य लोगों को एक दूसरे से रूबरू होने का मौका मिलता है इस मौके पर सभी ने अबरार हुसैन नवाज को मुबारकबाद दी वरिष्ठ पत्रकार इकरार फरीदी पुरकाजी, इमरान फरीदी रामपुर, पत्रकार वसीम सलमानी, चौधरी तहसीन एडवोकेट ,साईन फरीदी ने बधाई संदेश भेजकर मुबारकबाद दी है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment