नगीना में अनपढ़ डॉक्टर फर्जी डिग्री दिखा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर खुलेआम कर रहे हैं इंसानी मौत का करोबार

 



स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और मिलीभगत के चलते इंसानी जिंदगियों के साथ हो रहा है खुलेआम खिलवाड़

जिला बिजनौर के नगीना में नगीना से धामपुर मार्ग फर्जी डिग्री और अनपढ़ डॉक्टर द्वारा फर्जी अस्पताल पियूष नर्सिंग होम के नाम से चलाया जा रहा है एक ही नहीं इन लोगों के चार से पांच अस्पताल फर्जी नाम से चला जा रहे हैं


जिसमें बड़े-बड़े डॉक्टर का नाम और डिग्री लिखकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और जिसके चक्कर में भोली भाली जनता आ जाती है नगीना से हरेवली मार्ग स्थित खीजर पुर जग्गू की महिला रीता पाल वाइफ ऑफ सचिन पाल 11 मई 2023 को डिलीवरी के लिए आई थी जिसका जच्चा बच्चा की जान को खतरा बात कर अनपढ़ डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर दिया गया और महिला की तबीयत बिगड़ने पर मृत्यु हो गई

महिला की मृत्यु के पश्चात अस्पताल स्वामी अस्पताल में ताला लगाकर भाग गए घटना की खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनों से सहानुभूति दिखाते हुए मृतक महिला का पीएम करने के लिए बोला परंतु परिजनों ने पीएम करने से मना कर दिया और महिला को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए समझो भारत न्यूज़ से जिला संवाददाता विवेक कुमार कश्यप की रिपोर्ट

@SAMJHO BHARAT

7017912134

No comments:

Post a Comment