किस्मत स्वीट हाउस के ऑनर जनाब मोहमद रईस साहब ,मो0 आवेश साहब , मो0 तौहीद , मो0 तौफीक और दीगर शहर और गांव से आए तमाम बिरादरी के लोगो ने मुस्लिम हलवाई बिरादरी के तमाम ओहदेदार वा बिरादरी के सदस्य का जोरदार इस्तकबाल किया फूल मालाओं से और उनके कर गुजारी से खुश होकर सम्मानित पत्र से सम्मानित किया
हलवाई बिरादरी के सदर जनाब महमूद साहब ने कहा इंशा अल्लाह बहुत जल्द जमीनी स्तर पर काम होगा जिसमे बच्चो की तालीम गरीब बच्चियों की शादी पर पहले काम होगा हम लोगो को मछली खिलाने पर विश्वास नहीं रखते हम उन्हे आने वाले वक्त में मछली पकड़ना सिखाये जिस से वोह बेहतर जिंदगी जी सके
हाजी मोहमद हारून प्रभारी उत्तर प्रदेश आज काफी यंग लगे और इंकलाबी अंदाज था कहा बहुत जल्द सदर साहब से एक टीम मुलाकात कर के एक जमीनी स्तर से बिरादरी के लिए काम होगा नवजवानों से मुखातिब हो कर कहा आप लोग आगे आए और बिरादरी को आगे ले जाने में मदद करे बेशक आज अंधेरा है इंशा अल्लाह आने वाला वक्त रोशनी का होगा इस मौके पर इलाहाबाद से आए प्रभारी जनाब सफीकुर रहमान साहब तारिक महमूद कानपुर कैप्टन नजाकत साहेब और कमेटी के तमाम लोगो ने बिरादरी को खेताब किया
हुसैन नवाज लखनऊ ने कहा आप डाक्टर है वा वकील है ऐसे पेशे से जुड़े लोग जो हमदर्दी मुहब्बत अपने घर वालो से रखते है वो बिरादरी के लोगो से रक्खे आप कोई भी हुनर रखते है दर्जी है मैकेनिक है मिस्त्री है जिस तरह अपने बच्चो को सिखाते है बिरादरे के बच्चो से वही सलूक रक्खे
इस मौके पर
आल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के महामंत्री जनाब इरफान साहब जनाब शाहिद अदनानी साहब वसीम देवारिया साहब हाजी छेदी ज्वेलर्स ने आवेश ब्रदर्स की काम की सराहना की और दुआओ से नवाजा
हलवाई बिरादरी के वरिष्ठ पत्रकार जनाब इकरार साहब पुरकाजी जनाब इमरान फरीदी रामपुर साथी हुसैन nawan Lucknow ne आवेश ब्रदर की तारीफ की
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment