अगर बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल यह वादा करें की अगर वह मेयर के पद पर कामयाब हूईं तो हाउस टैक्स आधा माफ़ और वाटर टैक्स पूरा माफ़ करेंगी तो उनकी जीत पक्की होगी : नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : अगर बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल यह वादा करें  कि अगर वह मेयर के पद पर कामयाब होती हैं तो हाउस टैक्स आधा माफ़  और वाटर टैक्स पूरा माफ़ करेंगी तो उनकी जीत पक्की होगी। क्योंकि हर पार्टी वादों के रेस  में आगे चल रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है मगर लखनऊ की जो हालत है वह किसी से  छिपी नहीं है।साफ़ सफ़ाई के इंतज़ाम कैसे पुख़्ता होंगे, हमारा शहर कब साफ़ सुथरा दिखेगा। हाउस टैक्स और वाटर टैक्स इस क़दर बढ़ाया  गया है की लोगों की कमर टूट गयी है।नाली की सफ़ाई का काम अगर देखा जय तो हर तरफ़ नाले का पानी बहता रहता है। निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ के पास सीवर् की लाइन बने कई साल हो गये हैं मगर कांट्रेक्टर  को पैसे ना मिलने कि वजह कर  काम रुका पड़ा है और इसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि नगर निगम, लखनऊ और जल निगम  ऑफिस में  भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और वहाँ कोई सुनवाई नहीं होती है।मनमाने ढंग से टैक्स बढ़ा कर भेज दिया जाता है और  फिर सही करने के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है। अगर जनसमस्याओं पर पूरी नज़र रक़्ख़ी जाये और प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो, साथ ही साथ सफ़ाई और पेय जल जैसी मूलभूत समस्या दूर की जाए और अतिक्रमण से शहर को पूरी तरह निजात  करने का वादा  किया जाये तो लोगों को बीजेपी के मेयर को जीताने में  दिलचस्पी होगी। अगर यूपी के माननीय मुख्य मंत्री जी अपने लखनऊ के बीजेपी मेयर प्रत्याशी से इन वादों को पूरा करवायेंगे तो इसमें कोई शक नहीं कि  उनकी जीत पक्की होगी।

मोबाइल नम्बर : 9450657131

No comments:

Post a Comment