निर्वाचन को सुचारू निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न कराने में सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं मतदान कार्मिक, मतदान कार्मिक जितना ज्यादा प्रशिक्षित एवं दक्ष होगा, मतदान प्रक्रिया उतनी ही सुचारू और निर्वाध रूप से होगी सम्पन्न, मतदान कार्मिक सवाल ज़रूर करें ताकि उनके साथ-साथ अन्य कार्मिकों की समस्याओं का भी हो सके समाधान-जिला निर्वाचन अधिकारी


जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सुचारू निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मतदान कार्मिकों की होती है, मतदान कार्मिक जितना ज्यादा प्रशिक्षित एवं दक्ष होगा, मतदान प्रक्रिया उतनी



ही सुचारू और निर्वाध रूप से सम्पन्न होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता के साथ सुने और देखें और अगर कोई बात समझ में नहीं आई या किसी चीज को समझने में दुविधा हो तो तत्काल उपस्थित मास्टर ट्रेनर से अपनी सभी शंकाओं का समाधान करा लें ताकि मतदान के अवसर पर किसी भी प्रकार की असुविधा एवं अवरोध उत्पन्न ना होने पाए।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय विवेक कालेज, बिजनौर में आयोजित पीठासीन अधिकारी सहित मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिवस के अवसर पर निर्देश दे रहे थे।





उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने प्रशिक्षक से प्रश्न पूछें, प्रश्न पूछने से न केवल उनकी समस्या का समधान होगा बल्कि अन्य लोग भी उससे निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी निष्पक्षता, निर्भीकता, पारदर्शिता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्वों का अनुपालन सुनिश्चित करें, उनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पूरा जिला प्रशासन प्रतिबद्व है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लोग गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी दक्षता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कार्मिकों की अकारण अनुपस्थिति दण्डनीय और शासकीय कार्यां के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही की घोतक है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही के अलावा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसे सभी अनुपस्थित मतदान कार्मिक जो आज किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए, आगामी दिवस में उपस्थित होकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, अन्यथा अनुपस्थिति की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी।

इस अवसर पर सहायक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशिक्षण) परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं मतदान कार्मिक मौजूद रहे

समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी पीतम सिंह की रिपोर्ट

@ SAMJHO BHARAT

7017912134

No comments:

Post a Comment