लखनऊ : बोध रिसर्च संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित वर्ल्ड वाइड दिवा अवार्ड और एशिया मेक अप सेमिनार का आयोजन श्री विक्की बहल , डायरेक्टर वी वी एन इंटरटेनमेंट द्वारा किया गया इसमें सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का संचालन लखनउ के मशहूर आरजे श्री प्रदीप कुमार शुक्ला जी ने किया। कामयाब प्रोग्राम के लिये नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने श्री विक्की बहल , डायरेक्टर वी वी एन इंटरटेनमेंट को हार्दिक शुभकामनाएँ और दिल की गहरायी से बधाई दी और आगे भी इसी तरह का बेहतरीन प्रोग्राम आयोजन करने की आशा की। इस प्रोग्राम में बेहतरीन मेकअप आर्टिस्टों और माडलों को भी सम्मानित किया गया। मोबाइल : 9450657131
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment