आज दिनांक 30 अप्रैल 2023 का आयोजन किया गया नगर पंचायत बढ़ापुर में चेयरमैन उम्मीदवार भारी वोटों से विजय बनाने का प्रचार किया पुनः संजीव कश्यप उर्फ बंटी भैया नगर पंचायत बढ़ापुर क्षेत्र के सदस्य ने झूठ रहने का काम करते हुए चेयरमैन पद के सर्वश्रेष्ठ दावेदार चुनाव प्रचार के लिए कश्यप समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे भारी वोटों से विजय बनाए और कमल के फूल को जिताना है
शिव कुमार कश्यप ग्राम शादीपुर, सुनील मूंछ ग्राम बकली, पवन कश्यप, कुशल पाल कश्यप, किरतपुर से राजेश कुमार कश्यप जितेंद्र कश्यप ग्राम डहरी से गौरव कश्यप बिजनौर से ,जतिन कश्यप
ग्राम बकली से, रोहतास कश्यप मिर्जापुर से, हेमराज सिंह कश्यप ठेकेदार रायपुर से, रिंकू कश्यप सुंदरपुर, शिवराज सिंह कश्यप ग्राम प्रधान भनोटी, बलराम कश्यप ग्राम भोगली से छितावर से सुमेर कश्यप, डॉ गुलशन कश्यप, ग्राम भाऊ वाला ,से अशोक कश्यप, विनीत कश्यप , बृजेश कश्यप शिवकुमार शर्मा तरुण कुमार
एवं अन्य कार्यकर्ता बढ़ापुर पहुंचे और कंधे से कंधा मिलाने का काम किया सभी प्रत्याशी अपने अपने विचार रखे और कमल के फूल को विजय बनाने का प्रयास लिया और एकजुट पर चलना है कमल के फूल को कामयाब बनाना है। समझो भारत न्यूज़ से जिला संवाददाता विवेक कुमार कश्यप की रिपोर्ट
@SAMJHO BHARAT
7017912134
No comments:
Post a Comment