ईद के मुसर्रत मौके पर सल्तनत मंज़िल, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में भारत खुशहाल हो, दहशत गर्दी खत्म हो, शहर में अमन ओ अमान और आपस में इत्तेहाद बरकरार रहे इसकी दुआ की गई : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : पूरे मुल्क में ईद का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। चाक चौबंद और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में पुरे अकीदत व एहतराम और जोश व खरोश से शिया सुन्नी, हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों ने मिल जुल कर ईद के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी। इस मुबारक अवसर नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने सभी मेहमानों को ईद की सेवईयान खिलाई और ईद की मोबारकबाद दी। उन्होंने ने आगे कहा कि हामारा मुल्क हिंदुस्तान खुशहाल हो, दहशतगर्दी ख़त्म हो, शहर में अमन ओ अमान, आपस में इत्तेहाद व मेल जोल बरकरार रहे इसकी दुआ की और घर आए सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया भी अदा किया। मोबाइल :  945065731

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment