ग्राम नूरपुर अरब में मोहम्मद असलम पुत्र अकरम के घर सुबह करीब 4:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण घर का सारा सामान फ्रिज वॉशिंग मशीन साइकिल संदूक में रखा सामान कपड़े और बर्तन बेड आदि सामान जलकर राख हो गया

 


दिनांक 26/अप्रैल 2023 दिन बुधवार को  जिला बिजनौर  थाना क्षेत्र बढ़ापुर के  ग्राम नूरपुर अरब में मोहम्मद असलम पुत्र अकरम के घर सुबह करीब 4:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण घर का  सारा सामान

फ्रिज वॉशिंग मशीन साइकिल संदूक में रखा सामान कपड़े और बर्तन बेड  आदि सामान जलकर राख हो गया सामान की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए के करीब बताई जा रही है शॉर्ट सर्किट कितना भयंकर था

कि दीवारों तक में दरार पड़ गई ऐसे में भारी गरीबी से जूझ रहे गरीब परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है समझो भारत न्यूज़ से जिला संवाददाता लवली कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment