मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं महात्मा विदुर जी की प्रतिमा का लोकापर्ण मा0 मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित, मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने और निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के लिए जन शक्ति (मैन पॉवर) को बढ़ाएं और आवश्यकता के अनुसार साइट स्टॉफ में भी वृद्वि की जाए- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

 


महात्मा विदुर के नाम से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में उनकी प्रतिमा का निर्माण न कराए जाने तथा मेडिकल कॉलेज निर्माण की अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्दश*


*


मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं महात्मा विदुर जी की प्रतिमा का लोकापर्ण मा0 मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित, मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने और निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के लिए जन शक्ति (मैन पॉवर) को बढ़ाएं और आवश्यकता के अनुसार साइट स्टॉफ में भी वृद्वि की जाए- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा



जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की अपेक्षित प्रगति न होने एवं अभी तक महात्मा विदुर की प्रतिमा न बनाए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि महात्मा विदुर जी की प्रतिमा तत्काल अच्छे कारीगर से बनवाने तथा निर्माण कार्य एवं सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप बनाए रखते हएु सम्पूर्ण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन में प्लंबरिंग एवं विद्युत फिटिंग का कार्य और उसकी सामग्री में गुणवत्ता की उच्चता का ध्यान रखा जाए और किसी भी रूप में कम स्तर की सामग्री विशेष रूप से इन दोनों कार्यां में प्रयोग में न लाई जाए तथा भवन के किसी भी भाग में पानी की लीकेज न हो सके।  






जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज दोपहर 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं महात्मा विदुर जी की प्रतिमा का लोकापर्ण मा0 मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत सभी निमार्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाने अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा विदुर के नाम से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में उनकी प्रतिमा को बनावने एवं उसको स्थापित करने के लिए उनके द्वारा कई बार निर्देशित किया जा चुका है, परन्तु अभी तक प्रतिमा नहीं बनवाई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल अच्छी क्वालिटी की प्रतिमा बनवाएं और स्थापना से पहले उनको अवलोकित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने और निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के लिए जन शक्ति (मैन पॉवर) को बढ़ाएं और आवश्यकता के अनुसार साइट स्टॉफ में भी वृद्वि की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समयावधि में शैक्षिक सत्र शुरू करने के लिए क्लास रूम, लैब, गर्ल्स एंव ब्यॉयज हॉस्टिल्स सहित कैम्पस के अन्य कार्य माह मई के अंत तक शत प्रतिशत रूप से पूरा करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एंव लापरवाही न बरतें

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, कार्यदायी संस्था के निदेशक आलोक, प्रधानाचार्य डा0 उर्मिला, डा0 मनोज सेन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  


@SAMJHO BHARAT 

7017912134

                                                   


No comments:

Post a Comment