कैराना (जिला शामली)। अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने गुरुवार को कैराना में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मोहल्ला आर्यपुरी निवासी इनामधुरी पुत्र अफ़जाल की करीब छह करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षात्मक एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इनामधुरी पर लंबे समय से अवैध गतिविधियों में शामिल रहकर बेहिसाब संपत्ति जोड़ने के आरोप लगते रहे हैं। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास पहुंचने के बाद प्रशासन ने सख़्त कदम बढ़ाते हुए इनकी दो प्रमुख संपत्तियों—
- अवैध रूप से निर्मित मार्केट
- आवासीय भवन
को सील कर दिया।
सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई कई घंटों तक चलती रही। सीओ कैराना, एसडीएम कैराना और कोतवाली प्रभारी समेत प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर संपत्तियों का पूरा निरीक्षण किया, माप-जोख कर कब्जा लिया और बाद में सभी हिस्सों को सील कर दिया। संपत्तियों पर कुर्की के नोटिस भी चस्पा किए गए।
कार्रवाई की खबर फैलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय निवासियों ने प्रशासनिक कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और अवैध कमाई पर कड़ा संदेश जाएगा।
अधिकारियों ने साफ़ कहा है कि अवैध संपत्तियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है और अवैध कमाई से जुटाई गई हर संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
**कैराना जिला शामली, उत्तर प्रदेश से
"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
पत्रकार इमरान अब्बास की खास रिपोर्ट**
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment