महाराजा सूरजमल के पदाधिकारियों की मीटिंग प्रदेश सचिव चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे की अध्यक्षता में आशीष निरवाल के संचालन में आयोजित की गई जिसमें महाराजा सूरजमल के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया प्रदेश सचिव चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे कहा दिनांक 13-2- 2023 को महाराजा सूरजमल की जयंती के अवसर पर बनत तहसील के सामने सर्व समाज द्वारा यज्ञ हवन किया जाएगा चौधरी रविंदर सिंह तोमर, चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे,आशीषनिरवाल ,विजेंद्र सिंह कॉल खंडे, बिट्टू कुमार ,मास्टर रामपाल सिंह ,शीशपाल सिंह, अनिरुद्ध मलिक, कुंवर वीर सिंह, प्रदीप मलिक ,सुरेंद्र मलिक, गौरव पटवारी ,अमित मलिक, प्रसनजीत कॉल खंडे आदि उपस्थित थे। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार अरविंद कौशिक की रिपोर्ट
#Samjho Bharat
8010884848
7599250450

No comments:
Post a Comment