जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया गांव खेड़ी विरागी में स्थित तपोभूमि पर संजय नाथ नाथ पंथ आगे बढ़ाने के लिए व जनकल्याण के लिए खड़ी तपस्या कर रहे थे जो दिनांक १३/०२/०२३ को संपूर्ण हो गया उसके उपरांत वैदिक मंत्रो द्वारा यज्ञ हवन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति देकर धर्म लाभ उठाया संजय नाथ ने कहा गांव खेड़ी विरागी मैं यह नाथों का समाथ समाधि मंदिर है यहां पर श्री श्री 1008 श्री न्यायदरनाथ जी महाराज ने खड़ी तपस्या की थी जिससे उनका दसवां द्वार खुल गया था
उन्होंने कहा जो उनकी समाधि पर40 दिन तक सच्चे मन से दिया जलाता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है इस अवसर पर विजयनाथ ,जुगमिंदर सिंह, अरविंद कौशिक ,शशीकांत सरोहा, धीरज मित्तल, मास्टर वीरसेन , मुकेशकुमार ,संदीप योगी ,उदयवीर सिंह ,राहुल, सौरभ, नीलम ,मोहम्मद ऐयाज, शिवदत्त शर्मा ,अर्पित शर्मा, राकेश बंसल ,अरविंद राठी, उदयवीर ,सत्येंद्र ,धीरज, प्रताप ठाकुर ,संसारा , मोनू ,राधेश्याम शर्मा आदि उपस्थित थे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment