बिना परमिशन चल रही कटड़ा - बोगी रेस को पुलिस ने रोका


झिंझाना ं 12 फरवरी : दरगाहपुर गांव में चल रही 400 मीटर की कटडा - बोगी की दौड़ को शाम के समय पुलिस ने जाकर रोक दिया। पुलिस के अनुसार कटड़ों की यह रेस बिना परमिशन चल रही थी। 

          निकटवर्ती दरगाहपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा कटडा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन स्वाभिमान मजदूर किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सरोहा द्वारा फीता काटकर किया गया था। इस प्रतियोगिता में स्थानीय एवं बाहर से आए 15 लोगों ने अपने कटड़ा बोगी के साथ भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कटरा स्वामियों को क्रमशः 


3100/-,  2100/- तथा 1100 रुपए का नगद इनाम दिया जाना था। मगर परिणाम घोषित करने के समय शाम को अचानक पुलिस पहुंचते ही भगदड़ सी मच गई । पुलिस पहुंचने के बाद आयोजकों को अचानक प्रतियोगिता के इस काम को रोकना पड़ा।


     थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि भैसा रेस प्रतियोगिता का आयोजन बिना परमिशन होने की वजह से रोक दिया गया है।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment