भीनमाल बीसीएमओ डॉ.दिनेश जाम्भानी ने जिला कलेक्टर निशांत जैन की प्रेरणा से अपनी बेटियों वेदिका व वंशिका के जन्मदिन पर 200 लोगों को निः शुल्क खाना परोसकर अनूठी पहल की।


भीनमाल : प्रदेश में “कोई भूखा नहीं सोए” की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित स्थानीय जुंजानी रोड़ पर इंदिरा रसोई में बीसीएमओ डॉ. दिनेश जाम्भाणी ने ज़िला कलेक्टर निशांत जैन की प्रेरणा से अपनी बेटियों वेदिका व वंशिका के





जन्मदिन पर 200 लोगों को निःशुल्क खाना परोसकर अनूठी पहल की। इस दौरान बीसीएमओ डॉ.दिनेश विश्नोई व  राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.एम एम जांगिड़ ने बकायदा इंदिरा रसोई भोजन का स्वाद भी सखा।

इस दौरान विश्नोई ने कहा कि आज के समय में बेटियों से ज्यादा बेटों को महत्व दिया जाता हैं। जबकि बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां भी पढ़ लिख कर अपना नाम रोशन कर रही है। इंदिरा रसोई में खाना खाकर आमजन को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी जाँची। साथ ही साफ़ सफ़ाई व व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिससे कि खाने वाले सभी ज़रूरतमंद लोगों को उत्तम गुणवत्ता का भोजन मिलता रहे

व उनके स्वास्थ्य पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर डॉ. दिनेश जाम्भाणी बीसीएमओ, डॉ. एम एम जांगिड़ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुकेश शर्मा संचालक इंदिरा रसोई, राजेंद्रसिंह परमार कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति, भीखाराम, सावरिया चौधरी, गौमती बिश्नोई आदि उपस्थित रहे। समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज :

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment