जयपुर/सिरोही : सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील मे वाटेरा गाँव मे NTC वेन्चर प्रा.लिमिटेड के भामाशाह बाबुभाई बंसल, पिंडवाड़ा प्रधान नीतीन बंसल एवं ग्लोबल हास्पीटल आबूरोड के तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क आँखो की जाँच लेन्स प्रत्यारोपण एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बडी संख्या में लोगो को लाभान्वित किया गया। इस दौरान लगभग 250 लोगो की निः शुल्क जांच की गई। एवं उनको नि :शुल्क चश्मे वितरीत किए गए। तथा 40 लोगो को लेन्स प्रत्यारोपण आँपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनका NTC वेन्चर भामाशाह द्वारा
नि:शुल्क आपरेशन करवाया जाएगा।
ज्ञात रहे NTC वेन्चर प्राः लीमिटेड के डायरेक्टर एवं जिले के भामाशाह बाबुभाई बंसल द्वारा जिले भर मे मानव कल्याण एवं गौ सेवा के लिए समय समय पर आयोजन किए जाते रहते हैं।
आयोजन का शुभारम्भ पिण्डवाडा वर्तमान प्रधान नितीन बंसल के द्वारा फिता काटकर किया गया। इस मौके पर कई जन प्रतिनिधी एवं वाटेरा सरपंच एवं अन्य बडी मात्रा मे प्रतिनिधी मौजुद थे।
नई दिल्ली / जयपुर / सिरोही : समझो भारत डिजिटल न्युज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ राजस्थान ब्युरो चीफ रामलाल यादव की स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment