शॉट फिल्म "नशा का प्रभाव" दिनांक 25/09/2022 को कोशिश आर्ट वेलफेयर सोसाइटी उ०प्र० के बैनर तले,शूटिंग का ग्राम सभा तकिया,सुकृत,सोनभद्र उ०प्र० में हुआ मूहूर्त। कोशिश आर्ट के (संस्थापक अध्यक्ष,शिक्षक,फिल्म डायरेक्टर व एक्टर )रवीन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस फिल्म से समाज में ब्याप्त "नशा का प्रभाव" जैसे,शराब,ड्रग्स,गुटखा,बीडी,सिगरेट,भांग,गांजा,स्मैक,चरस,अफीम,हेरोइन,आदी के कारण से।
1-- ब्यक्ति का शरीर खराब होता है।
2-- ब्यक्ति शराब के कारण आर्थिक तंगी में हो जाता है।
3-- ब्यक्ति का समाज में मान सम्मान खत्म हो जाता है।
4-- नशेड़ी ब्यक्ति के कारण उसकी फैमली व रिस्तेदारों को अनेक प्रकार कि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
5-- बेटा-बेटी में अंतर को भी दर्शाया गया है।
6-- जैसा आप कार्य करेगें,उसका प्रभाव आपके आने वाले पीड़ियों पर पड़ेगा, इस आपको सोचकर कार्य करना चाहिए।
7-- मॉ के त्याग व तकलीफों को भी दर्शाया गया है।
इन सभी विषयों को दर्शाया गया है।
वही कोशिश आर्ट की सचिव,फिल्म प्रोड्यूसर व राईटर रेनू जी कही की महिलाओं को मौका मिलें तो वह क्या कुछ नही कर सकती,लेकिन उन्हे समाज में आगें बड़ने का पर्याप्त मौका नही दिया जाता है,जिसको मिलता है
वह किस प्रकार सफलता प्राप्त कर जाती है,इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म के कैमरामैन व एडिटर सुनिल कु० मौर्या ने बताया
कि,हम सभी लोग सामाजिक उत्थान से संम्बन्धित विषय को लेकर शॉट फिल्म व सीरीज में निरंतर कार्य कर रहे है,ताकि समाज को लाभ मिल सकें।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment