शिक्षा शेरनी का दूध हैं, जो पीयेगा वो दहाड़ेगा: प्रकाश निमराजे


ऐसे ही राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन करने से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता हैं : डॉ. सारिका शाह। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाकर शिक्षकों के खिल उठे चेहरे ,नई दिल्ली / उत्तरप्रदेश / लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों के शहर लखनऊ में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर गोपाल किरण समाज सेवी संस्था


ग्वालियर,मध्यप्रदेश के बैनर द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं " साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2022 में 18 जनपदों एवं विभिन्न प्रदेशों के लगभग 170 बहु-प्रतिभा शाली शिक्षकों को सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मंच सज्जा में सवेन्द्र यादव का सहयोग रहा! राष्ट्रीय स्तर के आमंत्रित सम्मानित अतिथियों ने शिक्षा और उसके बदलते स्वरूप पर अपने विचार व्यक्त कर सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन देकर प्रेरित किया । उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर के अध्यक्ष एवं संस्थापक प्रकाश निमराजे को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ममता श्रीवास्तव ने स्वनिर्मित चित्र भेंट किया। इस दौरान कवि शिक्षक राजबहादुर यादव और  विजय 'मेंहंदी' क़े द्वारा स्वरचित कविताओं का फ्रेम युक्त फोटो आयोजक समिति को भेंट किये गये। इस दौरान वीरेंद्र कुमार व नौशीन वानों ने भी अध्यक्ष प्रकाश निमराजे को उपहार भेंट किये। इस मौके सांस्कृतिक कार्यक्रमो में सुमन रानी और सुनीता भटनागर उतराखंड ने पहाड़ी नृत्य कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए।


शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन संस्था अध्यक्ष प्रकाश निमराजे ने भव्य रुप में आयोजित किया तथा कार्यक्रम समन्वयक शैलेश प्रजापति ने पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता भटनागर ,ज्योति सागर' सना  ने प्रमुखता से कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। आपको ज्ञात हो कि कार्यक्रम में सुनीता भटनागर एवं ज्योति सागर ' सना' ने मंच संचालन कर भूमिका निभाकर एक अनूठा उदाहरण पेश कर वाह वाही लूटी।  अंत में संयोजिका पल्लवी शर्मा ने समारोह में पधारे हुए समस्त राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त कर उन्हें बधाइयाँ देकर ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी।

इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत एवं बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई से डॉ.के.एल.परमार ने भी एक विशिष्ठ अतिथि के नाते शिरकत की। उन्हें आयोजनकर्ताओं के द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। राजस्थान राज्य से भी कई शिक्षको का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किया गया राजस्थान के शिक्षक भी नहीं राष्ट्रीय सम्मान में चयनित होकर राजस्थान का गौरव बढ़ाया राष्ट्रीय सम्मान पाकर खिल उठे राजस्थान के शिक्षको के चेहरे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने राजस्थान के शिक्षको को हमारी टीम की तरफ से ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित राजस्थान से पाँच शिक्षकों को अध्यापन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर "साउथ एशिया एक्सीलेंस टीचर्स अवार्ड 2022 से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय स्तर प्राप्त करने वाले शबनम भारतीय, उमा हाड़ा (बून्दी), उम्मे हबीबा ( अध्यापिका मथुदा, बून्दी), उम्मुलवरा संवर सिन्ता तालेड़ा, बून्दी सहित कृष्णा खींची ( वरिष्ठ अध्यापिका जोधपुर) शामिल थी। नई दिल्ली / उत्तरप्रदेश/ लखनऊ : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ शहर से पत्रकार ज्योति किरण रत्न की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

No comments:

Post a Comment