आभा के मोती हैं हमारे शिक्षक :* *सुनीता सिंह


आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ कैराना मे विद्यालय प्रबन्धक समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह और ग्राम प्रधान आँसमा बेगम द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ सहायक अध्यापिका रीता चौहान व दीपा को भेज लगाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने उपस्थित सदस्यों, अभिभावको तथा बच्चों को बताया की प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने अपनी मेहनत और कर्मठता तथा ईमानदारी के कारण बहुत कम समय मे विद्यालय की काया ही पलट दी है । ग्राम प्रधान आँसमा जी के सहयोग से आज विद्यालय मे हर वो संसाधन उपलब्ध है जिसकी आवश्यकता विद्यालय मे है ।

आभा के मोती हैं हमारे शिक्षक जो अपनी मेहनत  सत्यनिष्ठां और ईमानदारी से बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं ।  वह समाज सदा तरक्की करता जँहा सदा अच्छे कार्यो का सम्मान होता है। इसलिए हमारे सभी अध्यापक बधाई और सम्मान के पात्र हैं । बहुत से बच्चों ने भी अपने अपने चहेते अध्यापको को उपहार देकर शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया । प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित सभी लोगो को बताया की आज हमारे स्कूल के लिए एक और गौरव का क्षण है की हमारे स्कूल के शिक्षक मोहनजीत सिंह का उत्कृष्ट शिक्षक के रूप मे चयन हुआ है उन्हें भी आज जिलाधिकारी के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्तियो द्वारा सम्मानित किया गया है । शिक्षक साथियो का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment