आपको बताते चलें कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार अख्तर कुरेशी को कल कांधला थाना प्रभारी ने एक मामले में पहले तो एक कमरे मे बैठाय रखा जहाँ उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ ही हार्ट बीट काफी बढ़ गई थी, फिर अख्तर व उनके पुत्र पर मुकदमा कायम कर हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया।
जिसके विरोध में प्रेस क्लब कंधला, मीडिया क्लब कंधला व जनपद के तमाम पत्रकारों के समूह धरने में शामिल हो गए।
मगर जनपद के कुशल जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने स्थिति को नाजुक समझते हुए धरनारत पत्रकारों की आवाज को न सिर्फ सुना वरन समुचित कार्यवाही का भी आश्वासन दिया, फलस्वरूप धरना समाप्त कर दिया गया।
ज्ञात रहे कि कांधला के वरिष्ठ पत्रकार अखतर कुरैशी के पुत्र पर कुछ असाजिकतत्वो ने एक राय होकर गत 11 अगस्त को हमला कर दिया था। जिसमें उनके पूत्र को काफी गम्भीर चोटें आई थी। जिसकी रिपोर्ट व डाकटरी मुआयना पत्रकार अखतर कुरैशी ने उसी दिन थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार विशनोई को दे दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार विशनोई ने पत्रकार अखतर कुरैशी की तहरीर लेकर रख ली थी। औऱ कहा था । कि आपके कैस को मै कल इदुल अजहा का त्यौहार संपन्न होने के बाद दर्ज कराकर उक्त मुलजिमानो जेल भेज दुगां। किंतु थाना प्रभारी निरीक्षक ने कोई कार्यवाही नही की । अखतर कुरैशी पत्रकार दो दिन बाद फिर थाना प्रभारी निरीक्षक से मिला तो उन्होंने कस्बा इंचार्ज सोमबीर से मिलने को कहा कि वो ही आपके मामले की जांच करेंगे। पत्रकार अखतर कुरैशी का आरोप है. कि जब मै कस्बा इंचार्ज सोनबीर से मिला तो उन्होंने भी मुझे कल आने के लिए कहकर टाल दिया।अखतर कुरैशी का कहना है। कि मेरे कैस मे कोई कार्यवाही तो हुई नहीं उल्टे उक्त लोगों ने दुबारा फिर उनके पुत्रों पर हमला कर दिया। मै फिर शिकायत लेकर थाने गया तो। थाना प्रभारी व सब इंसपेकर सोमबीर ने मुझे सुबह आने को कहकर थाने से टाल दिया। उक्त लोगों ने अगले दिन की सुबह फिर मेरे पुत्रों पर हमला बोल दिया। पत्रकार अखतर कुरैशी का आरोप है। कि मै फिर थाने गया किंतु थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार विशनोई व सब इंसपैकटर सोमबीर ने मुझे पत्रकार कहते हुये अपमानित किया।औऱ कहा कि मै यहाँ पत्रकारों का ही इलाज करने आया हूँ। थाना पुलिस ने मुझे व मेरे पुत्र जो कि नाबालिग है। के साथ बत्तमीजी व गाली गलोज करते हुए। मेरा व मेरे पुत्र व उक्त दो लोगों का भी धारा 151 मे चालान कर दिया।जब कि मै पूछता रहा कि मेरा कसूर कया है। मेरा कयुं चालान किया जा रहा है। इस थाना प्रभारी व सब इंसपैकटर ने गाली देते हुए. कहा कि तुम पत्रकारों ने तो हमारा जीना दुसवार कर दिया है। पता नहीं तुम पत्रकारों को देख कर मेरे मन मे ज्वाला फूट पडती है। यह कहकर मेरे व मेरे पुत्र के हाथो मे हथकडी लगा दी जबकि उन दोनों को बिना हतकडी के पहले तो मेरा थाने से अस्पताल मे हतकडी लगाकर डाकटरी कराई। मुआयना कराया। इसके बाद मेरे बेटे व मुझे हतकडी लगाकर एस, डी, एम, कैराना के यहाँ भेज दिया। इतना ही नहीं उक्त दूसरे पक्ष के लोगों को भी मेरे साथ ही बिना हतकडी के भेजा। जहाँ से मै औऱ मेरा पुत्र जमानत कराने के बाद जब अपने घर आये औऱ अपने साथ कांधला थाना पुलिस द्वारा की गई जादती को अपने साथी पत्रकारों को दी।
आज थाना कांधला गेट के सामने कांधला, शामली , कैराना , बुढाना, आदि स्थानों से आये साथी पत्रकारों ने धरना देकर बैठ गये। पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी व एस, एस, पी शामली को दी।
धरने पर बैटने वालों मे महावीर प्रसाद अग्रवाल, अध्यक्ष प्रेस कल्ब कांधला। देवेन्द्र कुमार जैन, पवन कुमार जैन, महरबान खान , इलियास जंग , तनुज कुमार , ज़हीर आरज़ू , डा0 रणबीर सिंह , अमन मित्तल , जितेन्द्र सिंह ( भीम ) नासिर अली , रिज़वान अंसारी , गुलजार अंसारी , आबिद अल्वी , शेखर सिंह पंवार , मीडिया कल्ब से राजेश कुमार अध्यक्ष मीडिया कल्ब कांधला , विनय बालियान, साजिद सिददीकी , आदिल राना, इफतिखार आलम , हासिम जंग , मुनव्वर हसन , फुरकान जंग , चौधरी नवाबजंग , विनय शर्मा , राजान जावला समाज सेवी , रश्मि कांत जैन, योगेश जावला , मनोज पंवार वरिष्ठ पत्रकार मुजफ्फरनगर , अयाजूददीन सिददीकी वरिष्ठ समाज सेवी एवं फिल्मे अभिनेता नवाजू ददीन सिददीकी के छोटे भाई, नसीम कुरैशी वरिष्ठ पत्रकार बुढाना , कैराना प्रेस कल्ब अध्यक्ष महराब चौधरी , इकबाल हसन , अब्दुल सत्तार , सालिम अंसारी , सन्नी गर्ग , रिजवान चौधरी आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
धरने की सूचना पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय , थाने पर पंहुचे। जहाँ पर दोनों आला अधिकारियों ने पत्रकारों की बात को गम्भीरता से सुना तथा आशवासन दिया की चार दिन के अंदर अंदर उक्त दोनों प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार विशनोई , व कस्बा इंचार्ज सोमबीर सिंह के विरूद्ध जांच कराकर ।कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आशवासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. । मांग पूरी न होने पर आगे की कार्यवाही के लिए दुबारा से फैसला लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment