समाधान दिवस में निकला निष्कर्ष पालिका की भूमि पर ही लगेंगी ठेलीयांजिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह, एसपी शामली अजय कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी कैराना डाक्टर अमित पाल शर्मा, सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा तथा नगर पालिका परिषद् कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के समक्ष थाना दिवस में एक माह तक वेडिंग एरिया में ठेलीयाॉ लगाने का हुआ निर्णय

कैराना शामली ।



 ठेली, रेहड़ी प्रकरण पिछले डेढ़ माह से बना था शासन प्रशासन के लिए सर दर्द।



जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह, एसपी शामली अजय कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी कैराना डाक्टर अमित पाल शर्मा, सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा तथा नगर पालिका परिषद् कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन  के समक्ष थाना दिवस में एक माह तक वेडिंग एरिया में ठेलीयाॉ लगाने का हुआ निर्णय।
नगर के बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को देखते हुए कुछ दिन पूर्व पालिका प्रशासन ने नगर की रेहड़ी ठेली  वालों के लिए पालिका कार्यालय के पीछे खाली पड़ी सराय की जमीन में वेंडिंग जोन है जहां ठेली लगाने के निर्देश दिए थे वहीं 3 दिन पूर्व वेंडिंग जोन की जगह पर इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा होने के बाद पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर की ओर से नगर में अनाउंसमेंट कराया सभी तरह की वैलिड है   सराय की जमीन पर ही अपनी-अपनी रेहड़ी, ठेली लगाने की चेतावनी दी थी वहीं मुख्य मार्गो एवं बाजारों में रेहड़ी लगाने पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दे रखी है  शनिवार को नगर के मुख्य मार्गों पर     लगाई नहीं लगाई 2 दिन कैराना नगर में फलों एवं सब्जियों की ठेली  रेहड़ी ना लगने के कारण खरीदार इधर-उधर भटकते नजर आए नगर के सभी ठेली  चालक हड़ताल पर हैं वहीं शनिवार को कैराना कोतवाली में थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम शामली अखिलेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से नगर पालिका परिषद किराना के चेयरमैन हाजी अनवर हसन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी चालक कोतवाली पहुंचे जिसके बाद डीएम एसपी ने रेहड़ी चालकों की समस्याएं सुनी । वहीं ठेली लगाने वाले नफीस अहमद ने डीएम को बताया कि बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर फलों एवं सब्जियों की रैली शादी ना लगने के कारण उनकी दुकानदारी पर खास असर पड़ा है। क्योंकि वहां से आने जाने वाले मुसाफिर नगर में रैली रैली न लगने के कारण समान नहीं खरीद पाएंगे।क्योंकि उनकी दुकानदारी बाहर के घरों से अधिक होती है सराय में जो जगह पालिका प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन बनाकर  ठेली वालों के लिए दी है वहां पर बाहर का ग्राहक नहीं पहुंच पाएगा।इसके अलावा बाजारों में 2 दिन से रेल चली ना लगने के बाद कुछ अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों पर फल एंड सब्जी रख ली है जिसके बाद उनके छोटे से  व्यापार पर खासा असर पड़ रहा है।डीएम ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन की मंशा के अनुरूप कैराना में सभी रेडी ठेली  वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है । वहीं डीएम वेएसपी ने सभी रेडी ठेली वालों की समस्याएं सुनी सभी को 1 महीने तक अपनी रेडी ठेली सराय की जमीन में ही लगाने को कहा गया है कि अगर 1 महीने के बाद आपको कोई समस्या आती है खुले मंच से दोबारा मामले पर विचार-विमर्श कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। वहीं डीएम व एसपी में स्थानीय पुलिस प्रशासन को बाजार में अन्य दुकानदारों दोबारा फल एवं सब्जी बेचने पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं रेडी ठहरी वाले डीएम के आश्वासन के बाद वापस लौट गए।

No comments:

Post a Comment