झिंझाना 5 सितंबर। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस बतौर श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कस्बा स्थित जामिअतुस सालिहातुत तययिबात की बालिकाओं ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं ग्रीटिंग कार्ड्स देकर उनका सम्मान किया।



जमीअतुस सालिहातूत  तय्यीबात पब्लिक हाई स्कूल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर

स्कूल की छात्राओं ने उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के अध्यापकों को ग्रीटिंग कार्ड्स देकर बधाई दी। स्कूल प्रबंधक मौलाना तय्यब का़सिमी ने बच्चों को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है


संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या मुसरत बेगम, गुलजा़र खा़न , मौलाना इकराम , शिक्षक राशिद , रोहामा , मोमिना , अलीना , अलीशा , अर्शी , सदफ आदि उपस्थित रहे ।

प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment