निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल जी ने दिव्यांगों का बुस्टर डोज कैम्प में हौसला बढ़ाया


उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य विभाग विकलांगों की सेवा करने में वैसे तो हमेशा से ही अग्रणी है लेकिन आज विशेष दिव्यांग वैक्सीनेशन कैंप जिसमें बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है,  दिव्यांगों के लिए आयोजित कराकर जन चेतना दिव्यांग  सोसाइटी द्वारा  वास्तव में शानदार कार्य किया गया । आज इस कैंप में ना केवल दिव्यांग बल्कि शामली नगर के समस्त नागरिकों को प्रथम, द्वितीया एवम् तृतीय बूस्टर वैक्सीन डोज लगाने का काम किया गया अभी तक बूस्टर डोज की प्राइवेट स्तर पर ही उपलब्धि थी , जिसके कारण शामली में बूस्टर डोज लगवा पाना असंभव हो गया था क्योंकि प्राइवेट स्तर पर किसी भी डॉक्टर द्वारा बूस्टर डोज शामली में नहीं लगाई जा रही थी , अब सरकार द्वारा बूस्टर डोज को सभी को निशुल्क लगाई जा रही है इसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी व प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं

अब सब लोग बूस्टर डोज लगवा सकते हैं , उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविन्द संगल, निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली ने शौर्य पैलेस माजरा रोड पर आयोजित कैंप के शुभारंभ पर कहे, जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली  द्वारा आज शौर्य पैलेस माजरा रोड पर कोरोना खुराक  प्रथम, द्वितीय व  बुस्टर डोज लगवाने हेतु दिव्यांग स्पेशल व आमजन के लिए 99वें सेवा शिविर का आयोजन किया । सुबह से बारिश के चलते वेक्सीनेशन धीमा रहा , लेकिन मौसम साफ होने व धूप निकलने पर शहर से काफी संख्या में महिला पुरुषो ने कैम्प में आकर कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का लाभ लिया । कैम्प में  विशिष्ठ अतिथि श्री अमरीश संगल एवम् विवेक प्रेमी का स्वागत सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल व जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल ने पटका पहनाकर किया ।

कैम्प प्रभारी शंकर लाल जिला महामंत्री, विजय कुमार सरोहा जिला उपाध्यक्ष,सरस्वती मलिक जिलाध्यक्ष महिला टीम ने कैम्प में टोंकन प्रणाली सिस्टम से बुस्टर व सभी डोज  दिलाने में सहायता की , नगर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, जिला प्रचारक मुकेश कुमार वर्मा नटराज जूस वाले , रविकांत जी का गोल्डन मेडल व पटका पहनाकर स्वागत कुलदीप मलिक जिला सयोजक ने किया , प्रदेश सचिव रवि संगल जी, महिला कोषाध्यक्ष बालेश, प्रचारक रेणु नामदेव भी उपस्थित रही । शंकर लाल जिला महामंत्री एवम् कैंप प्रभारी, जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी, जिला शामली ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment