चंद पैसो के लालच में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बच्चो की जिंदगी के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहा है जबकि जो भी लोग 500 मीटर के दायरे रह रहे है उनके ऊपर भी इसका दुस्प्रभाव पड़ रहा है जो श्वसन संबंधी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो जायगे अगर ये स्थिति सतत बनी रही। अतः इस वायु प्रदूषण के स्रोत को नजरअंदाज नही किया जा सकता ।


 आपको बताना चाहूंगा कि किसी भी वायु प्रदूषण के स्रोत का दुस्प्रभाव उसके 500 मीटर के दायरे मैं सबसे अधिक होता है अतः सब टेक्निकल बातो ध्यान मे रखते हुए   इस दूरी को मानदंड बनाया गया है। 

जहाँ प्रदूषण बोर्ड को जन  जागरूकता कार्यक्रम के तहत इसकी चेतना जन जन तक पहुचानी है वहां बोर्ड लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है और अपंग बना हुआ है।

शुद वायु हमारी प्राण है , प्राण से ही जान है, जान है तो जहां है।  वायु प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाए चलो हम सब मिलकर अपनी जिंदगी बचाये।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment