विश्व दिव्यांग दिवस पर चेयरमैन अरविन्द संगल ने व्हील चेयर बैसाखिया वितरण की


आज विश्व विकलांग दिवस  हम आपके अपने  परिवारों में जन्म लेने वाले उन भाइयों के लिए इस दिवस को मनाते हैं जिनके पास किसी अंग की कमी रह गई है । मोदी जी ने इनको विकलांग ना कहकर दिव्यांग से उच्चारण किया है ,आज हमारे देश मे इन दिव्यांग बहन भाइयो को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है   इसका कारण हमने देखा है कि कि यदि कोई व्यक्ति किसी एक अंग की कमी के साथ दुनिया में आता है तो भगवान उसमें अलग से विशेष बुद्धि चातुर्य देकर भेजता है ।

इनकी सेवा करना इनको अपने आप में से एक मानकर कर सेवा करना हम सब का कर्तव्य है उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल मुख्य अतिथि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित वैशाखी वितरण समारोह  जिसे एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा आज विश्व दिव्यांगता दिवस पर विशेष  आयोजित किया गया । सोसायटी नगर कार्यालय सलेक बिहार शामली में दिव्यांग सेवा के साथ दिव्यांग उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अरविन्द संगल समाजसेवी  निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली ने दिव्यांगसेवा के अंतर्गत दिव्यांगों को बैसाखिया बाटी। एक दिव्यांग को व्हील चेयर उसके घर जाकर दी गयी। छड़ी का वितरण भी किया गया ।

  नन्द किशोर मित्तल संस्थापक ने कहा कि आज हम तृतीय उपकरण वितरण कार्यक्रम दिव्यांगजन सेवा में समर्पित होकर कार्य कर गौरव महसूस कर रहे है। सोसायटी की कार्ययोजना युद्धस्तर पर जारी है। 2 जनवरी 2022 को सोसायटी पुनः दिव्यांग  उपकरण वितरण सेंट आर सी पब्लिक स्कूल में करेगी। कार्यक्रम में महिला व पुरुष दिव्यांग

उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल, जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल, फारूख प्रदेश मंत्री नाला गांव, प्रदेश सयोजक इरशाद अहमद, जिला सयोजक विजय कुमार सरोहा, जिला मंत्री शंकर लाल, जिला प्रचारक मुकेश कुमार नटराज जूस वाले, रक्तवीर संदीप ग़ोयल, अंशुल मित्तल रानो बर्तन वाले, सुभाष शर्मा, अकबर, कविता रानी महिला जिलाध्यक्ष, मुकुल नामदेव प0उ0प्र0 सचिव , कुलदीप मलिक जिला सयोजक, नूर मोहम्मद, कैराना समाजसेवी रामकुमार संगल, रोबिन गर्ग मौजूद रहे।

@Samjho Bharat
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment