एक करोड़ से जलालाबाद के गांव होंगे विकसित -चंद्रशेखर जलालाबाद -:


सोमवार को क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक में 1करोड रुपए की लागत से गांव में पुलिया संपर्क मार्ग पेयजल व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई सर्व सम्मत से खुली बैठक में ध्वनिमत से विकास कार्यों पर मोहर लगी ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा की पेयजल व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पर बरीता से विकास कार्य कराए जाएंगे इस दौरान उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहेगी बैठक का संचालन प्रभारी खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह बा सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुनील कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया इस दौरान बैठक में अनुपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की क आलोचना की गई निंदा प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ ऐडियो कृषि चरण सिंह वर्मा लेखाकार अनुज कुमार पाठक वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद जुबेर वाली लिपिक प्रवीण पाल ने विचार रखें बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश कुमार ने विभागीय जानकारी दी इस दौरान पी पी सिंह बघेल मीना कुमार रजनीकांत यादव अरुणा तोमर समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान ने भाग लिया अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने की इस दौरान खंड विकास अधिकारी जें एन राव अस्वस्थ  होने के कारण बैठक में प्रतिभाग  नहीं कर सके

फोटो वैठक को सम्बेधित ब्लाक प्रमुख

No comments:

Post a Comment